बैठक में आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने ओपन कचरा डिपो को खत्म करने के निर्देश दिए। आठ माह में आयुक्त कई बार इसके निर्देश दे चुकीं।इससे पहले स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि 29 अगस्त तक 648 में से 498 ओपन कचरा डिपो खत्म कर दिए गए हैं।
बैठक में स्वास्थ्य शाखा के उपायुक्त ने दावा किया कि, मुरलीपुरा जोन को ओपन कचरा डिपो मुक्त बनाया जा चुका है। यहां सभी 55 ओपन कचरा डिपो खत्म कर दिए हैं।———— आयुक्त ने ये निर्देश दिए
– सीएनडी वेस्ट के जहां ढेर लगे हैं उनको हटाएं।
– ट्रांसफर स्टेशन का विकास और प्रोसेसिंग साइट को संचालित करने और किराए पर दिए हूपर की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
– डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के बदले यूजर चार्ज वसूल किया जाए।
– सीएनडी वेस्ट के जहां ढेर लगे हैं उनको हटाएं।
– ट्रांसफर स्टेशन का विकास और प्रोसेसिंग साइट को संचालित करने और किराए पर दिए हूपर की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
– डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के बदले यूजर चार्ज वसूल किया जाए।