कम्पाउंडर परशुराम ने रविवार को पत्नी सरोज की निर्दयतापूर्वक की हत्या कर दी थी। पुलिस थाना परिसर में देर रात जमा लोगों की आंखें नम थी और आरोपी के खिलाफ आक्रोश था। रात को सरपंच ओमप्रकाश खवास के साथ लोगों ने पीहर व ससुराल पक्ष के लोगों के बीच वार्ता कराई। मृतका के ससुर रामस्वरूप प्रजापत निवासी गरजेड़ा जिला टोंक ने तीनों बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी लेने के बाद रविवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सौंप दिया।
पत्नी बना रही थी दालबाटी, कंपाउंडर पति ने हथौड़े से की हत्या, पंतगबाजी के डीजे में दब गई चीख
तबादले पर पछतावा:
मृतका के पीहर पक्ष ने कहा कि परशुराम का तबादला बीकानेर हो गया था। फागी में परिवार को साथ रखने के लिए बीकानेर से 21 जून को फागी तबादला कराया था। हमें पता होता ऐसा करेगा तो हम इसका तबादला ही नहीं कराते।