जयपुर

Right to health bill : आज से निजी अस्पतालों में संपूर्ण मेडिकल सेवाएं बंद

Right to health bill : राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सक संगठनों ने रविवार से प्रदेश में अनिश्तिकालीन समय के लिए संपूर्ण मेडिकल सेवाएं बंद करने चेतावनी दी है। हालांकि ज्वाइंट कमेटी ने शनिवार रात से ही संपूर्ण मेडिकल सेवाएं बंद कर दी।

जयपुरMar 19, 2023 / 09:17 am

Anand Mani Tripathi

Right to health bill : राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सक संगठनों ने रविवार से प्रदेश में अनिश्तिकालीन समय के लिए संपूर्ण मेडिकल सेवाएं बंद करने चेतावनी दी है। हालांकि ज्वाइंट कमेटी ने शनिवार रात से ही संपूर्ण मेडिकल सेवाएं बंद कर दी।

स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुनील चुग ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही राजस्थान सरकार की आरजीएचएस, चिरंजीवी समेत अन्य योजनाओं का बहिष्कार शुरू दिया। रात आठ बजे से उन्होंने संपूर्ण मेडिकल सेवाएं अनिश्चित समय के लिए बंद कर दी गई है।

वहीं, प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी के सचिव डॉ. विजय कपूर ने बताया कि बिल किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे। रविवार से प्रदेशभर से चिकित्सक जेएमए सभागार मेें एकत्र होंगे। इस दौरान सद्बबुद्धि यज्ञ भी किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के चिकित्सकों द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा। सोमवार को पूरे प्रदेश में विशाल रैली निकालेंगे।

Hindi News / Jaipur / Right to health bill : आज से निजी अस्पतालों में संपूर्ण मेडिकल सेवाएं बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.