24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SMS Medical College: एसएमएस मेडिकल कॉलेज में चोरी की शिकायत

SMS Medical College: जार्ड ने जताई नाराजगी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Oct 16, 2021

Complaint of theft in SMS Medical College

Complaint of theft in SMS Medical College

SMS Medical College: एसएमएस मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने नाराजगी जताई है। जार्ड के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने कहा कि मोबाइल स्नेचिंग गिरोह यहां सक्रिय है और दुपहिया वाहनों की चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। दो दिन पहले ही बांगड़ भवन के बाहर से डॉ. प्रियंका की स्कूटी चोरी हो गई। वहीं गुरुवार को ही कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर रेजिडेंट की बाइक का पीजी हॉस्टल के बाहर से चोर उठा ले गए। इसकी रिपोर्ट भी मेडिकल कॉलेज थाने में की गई, लेकिन कॉलेज में सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जार्ड की ओर से कॉलेज प्रशासन को शिकायत की गई है, वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

इससे पहले भी जार्ड की ओर से थाने में लिखित में शिकायत देकर सुरक्षा की मांग भी की जा चुकी है। डॉ. अमित यादव का कहना है कि कॉलेज प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक से अपील की जा चुकी है, लेकिन चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है।