जयपुर

सरकारी नौकरी की मारामारी: 8 विषय, 52 पद, 1,12,968 अभ्यर्थी, यानी एक पद के लिए 2172 अभ्यर्थी मैदान में

Competitive exams: स्कूल लेक्चरर भर्ती प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू, 52 पदों के लिए 1 लाख 12 हजार 968 अभ्यर्थी मैदान में, होगा कड़ा मुकाबला

जयपुरNov 17, 2024 / 09:17 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 रविवार से प्रारंभ हो गई। आज पहले दिन जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा होगी। विषयवार परीक्षा 21 नवम्बर तक चलेगी। संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए प्राध्यापक-विद्यालय के 52 पदों पर भर्ती होगी।
इस परीक्षा में कुल 52 पद हैं। जबकि परीक्षा के लिए आवेदन 1 लाख 12 हजार 968 अभ्यर्थियों ने किया है। इस तरह एक पद के लिए 2172 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

परीक्षा एक नजर में…

-17 नवम्बर को जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


-7 संभागों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में कॉमन पेपर की परीक्षा होगी।


-21 नवम्बर तक विषयवार होगा परीक्षा का आयोजन

-8 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।


-10 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षा में ओएमआर सीट पर पांचवे विकल्प को भरने के लिए दिया जाएगा।


-01 घंटे पहले मिलेगी परीक्षा केन्द्र पर एंट्री

Hindi News / Jaipur / सरकारी नौकरी की मारामारी: 8 विषय, 52 पद, 1,12,968 अभ्यर्थी, यानी एक पद के लिए 2172 अभ्यर्थी मैदान में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.