जयपुर। आज ईद उल जुहा की नमाज है और साथ ही सावन का आखिर सोमवार भी । इससे पहले ही कल कांवडियों पर पथराव की घटना से रामगंज ( ramganj ), सुभाष चौक व उसके आस-पास के इलाकों में तनाव ( communal tension )का माहौल है। एतिहात के तौर पर आरएसी, पुलिस लाइन व पांच थानों का जाप्ता मौके पर तैनात है। पुलिस के आलाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सीएलजी मैम्बर व शांति समिति के सदस्यों से वार्ता का दौर जारी है और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। कांवडियों पर पथराव को लेकर सुभाषचौक ( subhash chok )थाने में दो मामले दर्ज किए गए है। लेकिन फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शहर में आज सुबह से नमाज का दौर चल रहा है। ईद( EID ) की नमाज के चलते शहर भर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
एडिशनल डीसीपी ( ADDCP )उत्तर प्रथम सुमित गुप्ता ने बताया कि कांवडियों पर पथराव मामले में दो मामले दर्ज हुए है। मामले में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएलजी व शांति समिति के सदस्य लगातार स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति (communal tension ) बनाए रखने की अपील कर रहे है। ईद की नमाज व सावन के आखिरी सोमवार को ध्यान में रखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कांवडियों को भी अलग से सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है। शिव मंदिरों पर भी पुलिस का पहरा है ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। फिलहाल इलाके में पूरी तरह से शांति बनी हुई है।
गौरतलब है कि चार दरवाजा पार्क के पास स्थित शिव मंदिर( shiv temple ) में कांवडियों के दल द्वारा जल अभिषेक कर वापस लौटने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा टोकाटोकी से विवाद हो गया। इसके बाद मंडी खटीकान के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने कांवडियों ने पथराव किया। इससे चार-पांच कांवडियों ( kawad )को चोट आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। पुलिस उपद्रव फैलाने वाले बदमाशों को चिन्हित कर रही है। पथराव में चोटिल कांवडियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एडिशनल डीसीपी ( ADDCP )उत्तर प्रथम सुमित गुप्ता ने बताया कि कांवडियों पर पथराव मामले में दो मामले दर्ज हुए है। मामले में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएलजी व शांति समिति के सदस्य लगातार स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति (communal tension ) बनाए रखने की अपील कर रहे है। ईद की नमाज व सावन के आखिरी सोमवार को ध्यान में रखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कांवडियों को भी अलग से सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है। शिव मंदिरों पर भी पुलिस का पहरा है ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। फिलहाल इलाके में पूरी तरह से शांति बनी हुई है।
गौरतलब है कि चार दरवाजा पार्क के पास स्थित शिव मंदिर( shiv temple ) में कांवडियों के दल द्वारा जल अभिषेक कर वापस लौटने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा टोकाटोकी से विवाद हो गया। इसके बाद मंडी खटीकान के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने कांवडियों ने पथराव किया। इससे चार-पांच कांवडियों ( kawad )को चोट आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस बल को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। पुलिस उपद्रव फैलाने वाले बदमाशों को चिन्हित कर रही है। पथराव में चोटिल कांवडियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।