जयपुर

Common Eligibility Test New Update : अचानक जयपुर कलक्ट्रेट का कमरा नम्बर 116 क्यों हो गया अहम, जानें

Common Eligibility Test New Update : समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 पर आया नया अपडेट। अचानक जयपुर कलक्ट्रेट का कमरा नम्बर 116 हो गए बेहद अहम। जानें क्या हुआ।

जयपुरOct 19, 2024 / 02:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Common Eligibility Test New Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आगामी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 का आयोजन करेगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 150 केन्द्रों पर होगा। छह पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

प्रत्येक पारी में 77 उप समन्वयक व 29 उड़नदस्ते तैनात

जयपुर के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका संचालन 20 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 77 उप समन्वयक एवं 29 उड़नदस्तों का तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें

CBSE का नया आदेश, अब स्कूलों में होगी निर्वाचन क्लब और लोकतंत्र कक्ष की स्थापना, जानें क्यों

नियंत्रण कक्ष से मिलेंगी परीक्षा संबंधित जानकारियां

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

संबंधित विभागों को मिली अहम जिम्मेदारियां

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें

Video : रेलवे की नई व्यवस्था, रिजर्वेशन नियमों में किया बड़ा बदलाव

Hindi News / Jaipur / Common Eligibility Test New Update : अचानक जयपुर कलक्ट्रेट का कमरा नम्बर 116 क्यों हो गया अहम, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.