जयपुर

Rajasthan : पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी पर मंथन शुरू, आज फिर वार्ता

कमेटी ने कुछ दिन पहले वैट में कमी सहित पेट्रोलियम डीलर्स की अन्य मांगों के संदर्भ में चर्चा की थी।

जयपुरOct 04, 2023 / 08:27 am

Kirti Verma

जयपुर. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें पंजाब के समान करने सहित अन्य मांगों के समाधान को लेकर मंगलवार को सरकार की ओर से वित्त सचिव (राजस्व) के नेतृत्व में गठित कमेटी और राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच करीब एक घंटे तक मंथन हुआ। वार्ता का दूसरा दौर बुधवार को होगा।

कमेटी ने कुछ दिन पहले वैट में कमी सहित पेट्रोलियम डीलर्स की अन्य मांगों के संदर्भ में चर्चा की थी। एसोसिएशन के संरक्षक सुनीत बगई ने बताया कि कमेटी से सकारात्मक वार्ता हुई और समाधान की उम्मीद है। पेट्रोलियम डीलर्स कमेटी से वार्ता के बाद ही पेट्रोल पंपों को बेमियादी बंद करने के बारे में निर्णय लेंगे।

पेट्रोल-डीजल की दर

राज्य- पेट्रोल- डीजल

उत्तरप्रदेश- 96.35- 89.52

गुजरात- 96.42- 92.17

दिल्ली- 96.72- 89.62

पंजाब- 96.96- 87.29

हरियाणा- 97.18- 90.05

यह भी पढ़ें

पूरे राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगे ! लेकिन इस जिले में खुले रहेंगे पेट्रोल पंप

राजस्थान में दर

जयपुर- 108.48- 93.72

श्रीगंगानगर- 113.49- 98.24

(रुपए प्रति लीटर) (दर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार)

यह भी पढ़ें

पितृपक्ष में गिरे सोने-चांदी के भाव, ये है ज्वैलरी खरीद का बेहतरीन मौका



असर… प्रदेश के 50 में से 25
जिलों में पड़ोसी 5 राज्यों के मुकाबले में पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण राजस्व का नुकसान। पड़ोसी राज्यों में आवाजाही के कारण प्रदूषण भी बढ़ रहा है।

 

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी पर मंथन शुरू, आज फिर वार्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.