कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में कटौती के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है। कटौती के बावजूद प्रदेश में सबसे महंगा कमर्शियल गैस सिलेंडर प्रतापगढ़ में 1 हजार 782 रुपए में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता सिलेंडर अजमेर में 1 हजार 620 रुपए में उपलब्ध है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि 30 रुपए की कमी के बाद जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1668 रुपए का आएगा। बता दें कि इस कटौती से रेस्टोरेंट व ढाबा मालिकों को काफी फायदा होगा।
इन शहरों में अब इतने रुपए में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर
अजमेर में 1,620, अलवर में 1,703.50, बांसवाड़ा में 1,743.50, बारां में 1,708.50, बाड़मेर में 1,712.50, ब्यावर में 1,622.50, भरतपुर में 1,690, भीलवाड़ा में 1,654.50, बीकानेर में 1,702.50, बूंदी में 1,709, चित्तौड़गढ़ में 1,762.00, चूरू में 1,730, दौसा में 1,671.50, डीग में 1,696.50, धौलपुर में 1,701.50, डीडवाना-कुचामन में 1,700, दूदू में 1,671.50, डूंगरपुर में 1,772.50, गंगानगर में 1,732, गंगापुर सिटी में 1,685, हनुमानगढ़ में 1,730, जयपुर में 1,668, जयपुर ग्रामीण में 1,668, जैसलमेर में 1,705.50, जालोर में 1,717.50, झालावाड़ में 1,718.50, झुंझुनूं में 1,701.50, जोधपुर में 1,680, जोधपुर ग्रामीण में 1,680 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा करौली में 1,703, केकड़ी में 1,620, खैरथल-तिजारा में 1,703, कोटा में 1,709, कोटपूतली-बहरोड़ में 1,699, नागौर में 1,647.50, नीमकाथाना में 1,700, पाली में 1,685.50, फलौदी में 1,705.50, प्रतापगढ़ में 1,782,राजसमंद में 1,762, सलूम्बर में 1,755.50, सांचोर में 1,714, सवाईमाधोपुर में 1,701, शाहपुरा में 1,635.50, सीकर में 1,672.50, सिरोही में 1,746, टोंक में 1,685 और उदयपुर में 1,744.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।