
सप्तरंगी ध्वजारोहण के साथ बेणेश्वर मेले का रंगारंग आगाज, मुख्य मेला पांच फरवरी को
जयपुर। प्रदेश में सालभर मेलों का रंग जमा रहता है। डूंगरपुर जिले में विश्व विख्यात बेणेश्वर धाम के मेले (Fairs of Beneshwar Dham Dungarpur) का रंगारंग आगाज बुधवार को राधा-कृष्ण मंदिर के शिखर पर सप्तरंगी ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मेलार्थियों ने मावजी महाराज (mavji maharaj) के जयकारे लगा कर माहौल को भक्तिमय बनाया। मुख्य मेला माघ पूर्णिमा पर पांच फरवरी को भरेगा।
बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham) में माघ एकादशी एवं संत मावजी के जन्मदिन पर साबला हरिमंदिर के महंत अच्युतानंद महाराज व सुराताधाम के रतनागिरी महाराज के सान्निध्य में प्रदेश सहित गुजरात, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों के दूरदराज से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। यहां संत मावजी के जयकारों के साथ ढोल, नगाड़ों व शंख ध्वनि के साथ पंडित हिमांशु पण्ड्या व हिमांशु रावल ने मंत्रोच्चारण किया। महंत ने भगवान निष्कलंक, भगवान गणपति सहित सभी गादीपतियों की पूजा की। महंत ने सप्तरंगी ध्वजारोहण के बाद पूजा-अर्चना कर आरती की।
Published on:
01 Feb 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
