सर्दी के चलते राजधानी जयपुर के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना होगा। जयपुर कलक्टर डॉ. जोगाराम ने 8वीं तक के सरकारी व निजी स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 9 बजे बाद ही संचालित होंगी। सीकर, बूंदी, हनुमानगढ़ और बीकानेर में 8वीं तक के स्कूल 4 तक बंद रहेंगे।
राजधानी में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। एक ओर जहां सर्द हवाओं से मौसम में ठंडक रही। वहीं दूसरी ओर सूरज की बादलों के बीच लुका-छिपी देखने को मिली। ऐसे में लोग ठंड से बचने की जुगत में जुटे नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बुधवार को शहर में मौसम साफ रहेगा।
चांधण 0.5
सीकर 1
भीलवाड़ा 1.8
जोबनेर 1.8
अलवर 2
श्रीगंगानगर 2.1
मा.आबू 2.2
फतेहपुर 2.5
जयपुर 2.7
बीकानेर 2.7
पिलानी 2.8
जैसलमेर 2.8
फ लोदी 2.8
(पारा डि.से. में)