मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी चार पांच दिन में सर्द हवाओं के चलने से सर्दी का असर तेज रहेगा। शुक्रवार को अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा। हवा आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान माउंटआबू का 5, सिरोही का 7.3, फतेहपुर का 7.4, सीकर का 8, डबोक का 8.8, जालौर का 8.6, चूरू का 9.3, जयपुर का 10.3, अजमेर का 10.3, भीलवाड़ा का 9.2, अलवर का 10, पिलानी का 10.5, सांगरिया का 10.3 डिग्री सेल्यियस पारा दर्ज किया गया।