यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, IMD ने जारी की चेतावनी 5 जिलों में पारा 6 डिग्री से कम दर्ज प्रदेश के पूर्वी इलाकों के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी रही। हालांकि रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई लेकिन हाड़कंपाने वाली सर्दी से राहत नहीं मिली। बीती रात प्रदेश के 5 जिलों में रात का तापमान 6 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में बीती रात पारा 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बारां, श्रीगंगानगर जिले के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहारा भी छाया रहा। आगामी 5 जनवरी को बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों मे हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः बर्फीली हवाओं से चुभने लगी सर्दी… दो दिन हाड़कंपाने वाली सर्दी से नहीं राहत कहां कितना रात का तापमान बीती रात अजमेर 6.9, भीलवाड़ा 6.65, अलवर 6.2, जयपुर 7.7, सीकर 7.0, कोटा 9.4, चित्तौड़ 7.8, डबोक 6.6, धौलपुर 7.5, सिरोही 6.5, करौली 6.5, दौसा 6.8, प्रतापगढ़ 5.7, माउंटआबू 5.0, बाड़मेर 11.4, जैसलमेर 8.1, जोधपुर 10.1, बीकानेर 5.5, चूरू 5.4, श्रीगंगानगर 5.6 और जालोर में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।