यह भी पढ़ेंः CM भजनलाल की शाह से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा हुई तेज, जानें किन मुद्दों पर हुई बात घना कोहरा आज, कल से मौसम शुष्क
मौसम विभाग ने आज सुबह शाम में 15 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा और बारां जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं कल से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग ने आज सुबह शाम में 15 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा और बारां जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं कल से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः विदेशी जोड़े की शादी में खूब नाचे राजस्थान के बाराती, ऊंट पर धूमधाम से निकली बारात, स्कॉटलैंड की दुल्हन ने पहनी राजस्थानी पोशाक कहां कितना रात का तापमान
बीती रात जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। रात के तापमान में दो-तीन डिग्री तक गिरावट होने पर लोगों को गलन महसूस हुई। चार जिलों को छोड़कर शेष भागों में बीती रात पारा दहाई अंक से नीचे दर्ज किया गया। अजमेर 7.8, भीलवाड़ा 5.6, वनस्थली 8.0, अलवर 10.0, जयपुर 7.8, पिलानी 7.7, सीकर 8.0, कोटा 8.1, डबोक 6.4, सिरोही 4.0, करौली 8.2, दौसा 6.6, माउंटआबू 6.8, बाड़मेर 10.0, जैसलमेर 6.6, जोधपुर 8.6, फलोदी 10.2, बीकानेर 8.8, चूरू 7.2, श्रीगंगानगर 7.4, नागौर 10.6, जालोर 6.6 और लूणकरणसर में 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बीती रात जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। रात के तापमान में दो-तीन डिग्री तक गिरावट होने पर लोगों को गलन महसूस हुई। चार जिलों को छोड़कर शेष भागों में बीती रात पारा दहाई अंक से नीचे दर्ज किया गया। अजमेर 7.8, भीलवाड़ा 5.6, वनस्थली 8.0, अलवर 10.0, जयपुर 7.8, पिलानी 7.7, सीकर 8.0, कोटा 8.1, डबोक 6.4, सिरोही 4.0, करौली 8.2, दौसा 6.6, माउंटआबू 6.8, बाड़मेर 10.0, जैसलमेर 6.6, जोधपुर 8.6, फलोदी 10.2, बीकानेर 8.8, चूरू 7.2, श्रीगंगानगर 7.4, नागौर 10.6, जालोर 6.6 और लूणकरणसर में 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, IMD ने जारी की चेतावनी कोहरे के चलते ट्रेन रिशेड्यूल
गाड़ी संख्या 12413 अजमेर- जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस को लिंक रैक देरी से चलने के कारण आज रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन आज अजमेर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे के स्थान पर 9 घंटे देरी से यानि रात 11.10 बजे रवाना होगी। यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के समय संचालन की जानकारी लेने का सुझाव दिया गया है।
गाड़ी संख्या 12413 अजमेर- जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस को लिंक रैक देरी से चलने के कारण आज रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन आज अजमेर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे के स्थान पर 9 घंटे देरी से यानि रात 11.10 बजे रवाना होगी। यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के समय संचालन की जानकारी लेने का सुझाव दिया गया है।