करौली जिले में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के दौर के चलते नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश एक दिन और बढ़ाया गया है। करौली जिला कलक्टर ने अब 9 जनवरी का भी अवकाश घोषित किया है। इससे पहले 7 व 8 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया था।
इस समय राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर के चलते अवकाश चल रहे हैं। सभी जिला कलक्टर ने अपने स्तर पर अपने जिलों में अवकाश किए हुए हैं। कई जिलों में 10 व 11 जनवरी तक भी अवकाश किए हुए हैं।