जयपुर

Cold Attack in Rajasthan: मरूधरा में कोल्ड अटैक से थमा जनजीवन, 15 जिलों में बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट

जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हुई मावठ से फिर सर्दी ने पलटवार किया है। मावठ से किसानों के चेहरे खिल उठे। IMD का आज 15 जिलों में बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट।

जयपुरJan 11, 2025 / 10:53 am

anand yadav

जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर भारत कई राज्यों समेत प्रदेश में मावठ का दौर शुरू हो गया है। बारिश के साथ तेज गति से चल रही शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं कुछ जिलों में छाए घने कोहरे से जनजीवन थम गया है। ट्रेन, हवाई सेवाएं प्रभावित रही वहीं हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही।अ मौसम विभाग ने आज और कल 15 से अधिक जिलों में शीतलहर चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।
पश्चिम में रात में उछला पारा… 15 जिलों में मावठ- ओलावृष्टि का अलर्ट… जानिए कहां बरसेंगे मेघ

मावठ से किसानों के चेहरे खिले
प्रदेश में गुलाबीनगर समेत पाली, अजमेर, सीकर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में आज तड़के से लेकर सुबह तक रिमझिम बौछारें गिरी। मावठ से रबी की फसलों को फायदा पहुंचेगा जिसके चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार… दो ट्रेनें 10 घंटे तक लेट, रेलवे ने किया रिशेड्यूल

गुलाबीनगर में पलटा मौसम
जयपुर में मावठ के अलावा तेज गति से चली शीतलहर से हाड़कंपाने वाली सर्दी के चलते लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। सुबह हालांकि आसमान साफ रहा और तेज गति से हवाएं चली लेकिन चढ़ते दिन के साथ ही शहर में बादलों ने डेरा डाला और परकोटा समेत कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज सर्द कर दिया। वीकेंड पर शहर के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से सुबह से गुलजार रहे। मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोगाकें का हुजूम नजर आया।
REET में राजस्थानी भाषा को क्यों नहीं किया जाए शामिल? सुप्रीम कोर्ट ने भजनलाल सरकार से मांगा जवाब

घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

उत्तर भारत में छाए घने कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संचालित दो ट्रेनों को आज लिंक रैक मिलने में देरी के चलते रिशेड्यूल किया है। जैसलमेर से गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेक आज अपने निर्धारित समय दोपहर 2.30 बजे के स्थान पर एक घंटा देरी से यानि दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12413 अजमेर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस आज अजमेर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2.10 बजे के स्थान पर 10 घंटे देरी से देर रात 12.10 बजे रवाना होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Cold Attack in Rajasthan: मरूधरा में कोल्ड अटैक से थमा जनजीवन, 15 जिलों में बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.