सैनी ने बताया कि इन पौधों को टोंक के थड़ोली स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर रोपा जाएगा। शुरुआत में दो-दो हैक्टेयर क्षेत्र में नारियल और सुपारी की पैदावार की जाएगी। इस नवाचार के लिए सरकार ने करीब 10 करोड़ का बजट भी स्वीकृत कर दिया है। राजस्व विभाग ने बीसलपुर के तल क्षेत्र टोंक के थलोड़ी में जमीन आवंटित की गई है।
नारियल और सुपारी के बाजार भाव अच्छे होते हैं। ये किसानों की आमदनी दोगुना करने में कारगर हैं। सरकार नारियल की खेती सफल होने पर इसे राज्य में बढ़ावा देगी ताकि अनुकूल वातावरण के क्षेत्रों के किसान इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित हो सकें।
नारियल के लिए अनुकूल वातावरण बनाए रखने के लिए इस नवाचार को सफल बनाने के लिए विभाग रेन गन और स्प्रिंकलर के माध्यम से भी आर्द्रता बनाए रखने की कोशिश करेगा। केरल से मंगवाए गए पौधे में हाइब्रिड, टालेस्ट और ग्रीन वैरायटी के पौधे शामिल हैं। जिन किस्मों के अच्छे परिणाम सामने आएंगे, उनकी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।