जयपुर

बड़ी खबर-राजस्थान में डीजल से महंगी सीएनजी- 14 महीने में 33 रुपए बढ़े,अब प्रतिकिलो सीएनजी की कीमत यह हो गई

 
सस्ते ईंधन की उम्मीदों को बढ़ा झटका

जयपुरMar 11, 2023 / 10:17 pm

PUNEET SHARMA


जयपुर।
राजस्थान (RAJASTHAN)में इस वक्त सीएनजी (CNG )डीजल से महंगी बिक रही है। यहां सीएनजी पिछले 14 महीनों में 33 रुपए तक महंगी हो गई है। यहां प्रतिकिलो सीएनजी 95 रुपए में मिल रही है जबकि डीजल 93 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में पिछले दस महीनों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में राज्य में वे कार चालक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने सस्ते ईंधन को ध्यान में रखते हुए सीएनजी को वरीयता दी थी। इन लोगों ने सीएनजी किट (CNG KIT) वाले वाहन खरीदते समय पैसे भी ज्यादा दिए थे। 1 जनवरी 2022 को राजस्थान में प्रतिकिलो सीएनजी 62 रुपए में मिल रही थी।
दरअसल, पिछले एक से डेढ़ वर्ष में सीएनजी वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। (CNG CARS) वाहन बढ़ने के पीछे का कारण सीएनजी की कम कीमत थी। लेकिन, जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ी वैसे-वैसे सीएनजी की कीमतों में भी इजाफा होता चला गया। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। डीजल से महंगी सीएनजी हो चुकी है। इसके बाद उपलब्धता की भी दिक्कत रहती है। अभी सीएनजी की कीमत 95 रुपए प्रति किलो है और डीजल की कीमत 93.74 रुपए प्रति लीटर है।
आठ माह में ऐसे बढ़े सीएनजी के दाम
9 जुलाई- 89 रुपए
26 जुलाई- 90 रुपए
2 अक्टूबर- 93 रुपए
10 जनवरी- 94 रुपए
3 मार्च -95 रुपए
(सीएनजी की कीमतें प्रति किलो के हिसाब से)
बिक्री पर भी पड़ रहा असर
-सीएनजी पंप संचालकों (CNG PUMP STATION)का कहना है कि लगातार महंगी होती गैस से बिक्री पर भी असर पड़ रहा है। कभी एक रुपया तो कभी तीन रुपए कम्पनियां सीएनजी पर बढ़ा देती हैं। धीरे-धीरे डीजल से महंगी सीएनजी हो गई।
-वाहन चालकों ने स्वीकार किया कि पहले सीएनजी सस्ती होने से टैंक फुल करा लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

सस्ते ईंधन की आस में महंगी गाडियां खरीदी
पेट्रोल से सीएनजी सस्ती होने के कारण लोगों ने महंगी सीएनजी युक्त कारें खरीदीं। सीएनजी किट युक्त कार अन्य कारों के मुकाबले एक से डेढ़ लाख रुपए महंगी होती है। अब सीएनजी महंगी होने के कारण लोगों को चिंता है कि कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहीं तो महंगी गाड़ी खरीदना उनके लिए घाटे का ही सौदा होगा।

Hindi News / Jaipur / बड़ी खबर-राजस्थान में डीजल से महंगी सीएनजी- 14 महीने में 33 रुपए बढ़े,अब प्रतिकिलो सीएनजी की कीमत यह हो गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.