राजे ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों और प्रभावित जिलों के कलक्टर को निर्देशित किया है कि रबी की फसल को ओलावृष्टि एवं बारिश से हुए नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट जल्द से जल्द राज्य सरकार को भेजें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनको किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। राजस्थान में मौसम ने अचानक बदली करवट, यहां तेज अंधड़ के साथ बारिश व ओले
प्रदेश में रविवार को एकाएक मौसम बदल गया। शेखावाटी सहित अलवर, नागौर, भरतपुर सहित कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। शेखावाटी, कुचामन और अलवर में 10 मिनट से आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से ओलों की चादर बिछ गई। इससे खेतों में तैयार खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
सबसे ज्यादा नुकसान सीकर जिले में हुआ है, जहां 90 से अधिक गांवों में फसल चौपट हो गई। इसके अलावा अलवर और नागौर के कुचामनसिटी में भी ओलावृष्टि के कारण गेहूं, जौ, चना, सरसों, ईसबगोल की फसल खराब हो गई।
PHOTOS : कश्मीर नहीं…सीकर है ये : ओलावृष्टि के बाद दिखे ऐसे खूबसूरत नजारे मौसम में अचानक आए बदलाव से तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई। अलवर में दिन के तापमान में सात डिग्री की गिरावट हुई। वहीं, शाहपुरा में अलवर तिराहे के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार जने गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी अनुसार शाहपुरा में अलवर तिराहे के पास जाजेकलां निवासी जयराम प्रजापत (48), रामजीलाल (52), लालीदेवी (30), खामोशी (28) खेत पर ही थे।