scriptसीएम शर्मा ने अपने हाथों से छोटी-छोटी बच्चियों को इस अंदाज में परोसी खीर-पूरी, फिर किया भरपूर लाड़-दुलार | CM Sharma served kheer-puri to little girls with his own hands and then pampered them a lot | Patrika News
जयपुर

सीएम शर्मा ने अपने हाथों से छोटी-छोटी बच्चियों को इस अंदाज में परोसी खीर-पूरी, फिर किया भरपूर लाड़-दुलार

Durga Ashtami : मुख्यमंत्री का बच्चियों के प्रति यह स्नेह देखकर वहां मौजूद सभी लोग अभिभूत हो गए। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई और वे अपने ‘सीएम अंकल’ को पास पाकर बेहद खुश नजर आए।

जयपुरOct 11, 2024 / 04:12 pm

rajesh dixit

जयपुर। शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने हाथों से छोटी-छोटी बच्चियों को खीर-पूरी-सब्जी परोसी। इसके बाद उन्होंने इस बच्चियों को भरपूर लाड़-दुलार भी किया। इन बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाए। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे अपने “सीएम अंकल” को अपने नजदीक पाकर बहुत खुश हुए।
CM bhajanlal

शुक्रवार को दुर्गाष्टमी को त्योहार मनाया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने पहले अपने घर पर राजराजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक विधि-विधान से पूजा-अर्चना और पूर्णाहुति कर देवी मां आराधना की। तत्पश्चात देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन ग्रहण कराया। उन्होंने अपने निवास पर एक सामान्य आदमी की तरह बच्चों को भोजन परोसा। उन्होंने खीर-पूरी परोसी। उन्होंने अपने हाथ से परोसगारी की। इसके बाद सीएम शर्मा व उनकी पत्नी ने इन बच्चियों के साथ ग्रुप फोटो कराई।

Hindi News / Jaipur / सीएम शर्मा ने अपने हाथों से छोटी-छोटी बच्चियों को इस अंदाज में परोसी खीर-पूरी, फिर किया भरपूर लाड़-दुलार

ट्रेंडिंग वीडियो