जयपुर

सीएम ने खुद संभाली कमान, अब निवेश को धरातल पर लाने की तैयारियां तेज

Rising Rajasthan global investment summit: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत एमओयू की समीक्षा। 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि वाले एमओयू के क्रियान्वयन को लेकर बैठक सोमवार को।

जयपुरJan 06, 2025 / 10:27 am

rajesh dixit

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हस्ताक्षरित हुए 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि वाले एमओयू को समयबद्ध रूप से धरातल पर उतारने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे।
शर्मा समीक्षा बैठक में कृषि, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खनन, पर्यटन और नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के 124 एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

दिसम्बर में हुई थी समिट

गत वर्ष में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत कुल 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए गए थे। जिसके बाद इन एमओयू के समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने त्रि-स्तरीय समीक्षा व्यवस्था की पहल की थी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री स्तर पर एमओयू क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित हो रही है।
यह भी पढ़ें

Good News: इस बार राजस्थान को मिल सकती है “खेलो इण्डिया” 2026 की मेजबानी, जानें क्यों ?

निवेश अनुकूल बनाने के लिए हुए बड़े बदलाव, नौ नीतियां भी की जारी

राज्य सरकार ने प्रदेश के कारोबारी एवं व्यापारिक माहौल को निवेशकों के अनुरूप बनाने के लिए बड़े बदलाव किए हैं। प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, नवीन औद्योगिक क्षेत्रों को भू-खण्ड आवंटन किए गए हैं। साथ ही, निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 एवं अन्य 9 नई नीतियां भी जारी की गई हैं। राइजिंग राजस्थान समिट के तहत हुए निवेश एमओयू को जमीन पर उतारने की प्रगति रिपोर्ट दिसंबर 2025 में प्रस्तुत होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश समाप्त, 7 जनवरी से स्कूलों में रौनक

Hindi News / Jaipur / सीएम ने खुद संभाली कमान, अब निवेश को धरातल पर लाने की तैयारियां तेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.