सभी कलेक्टर्स को तैयारी रखने के निर्देश
सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो मुख्य सचिव की ओर से भी सभी कलेक्टर्स को फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की रिपोर्ट की तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही विभागवार भी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम जिला कलेक्टर से प्रगति रिपोर्ट को लेकर चर्चा करेंगे।
आमजन से जुड़ी है फ्लैगशिप स्कीम
दरअसल गहलोत सरकार की फ्लैगशिप स्कीम आम लोगों से जुड़ी है, जिसमें जनता का सीधा जुड़ाव होता है, ऐसे में फ्लैगशिप योजनाओं के जरिए भी सरकार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी।
पूर्व में कई कलेक्टर्स को फटकार लगा चुके हैं मुख्यमंत्री
इससे पहले फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन मैं लेटलतीफी और लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व में कई जिला कलेक्टर को फटकार लगा चुके हैं और साथ ही निर्देश भी दे चुके हैं कि फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके बाद ही मुख्यमंत्री गहलोत ने मुख्य सचिव को हर माह फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए थे।
ये है गहलोत सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं
फ्लैगशिप योजनाओं में शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, एक रुपए किलो गेहूं, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री कन्यादान-हथलेवा योजना, सिलिकोसिस, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री स्माल स्केल इंडस्ट्रीज प्रमोशन योजना, जन-सूचना पोर्टल और जन आधार योजना है।
वीडियो देखेंः- डैमेज’अन’कंट्रोल’!प्रदेश की सियायत में आएगा नया मोड़ ?