मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष की तरह अब कर्ज वितरण में घोटाले नहीं होंगे, इसके लिए मजबूत तंत्र विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा केवल खेती से किसान को उचित कीमत नहीं मिल पा रही है। इसे बढ़ाने के लिए फूड़ प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है। हमने सरकार बनते ही फूड़ प्रोसेसिंग के लिए भू-परिवर्तन की आवश्यकता को खत्म कर दिया। अब बजट में इसके लिए और प्रावधान किए गए हैं।
लोन देने की नई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था की खामी के चलते वर्ष 2018 में असामाजिक तत्व किसानों के हिस्सा की रकम हड़प गए। किसानों के नाम पर भविष्य में कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो इसके लिए नई व्यवस्था की है। कर्जमाफी 2019 में भी लोन माफी से पहले किसान का अंगूठा लेने इसीलिए अनिवार्य किया गया था। नई व्यवस्था में अब आपको ध्यान रखना है इसमें साइबर अपराधियों से बचना।
मंत्री ने चेताया किसी को जानकारी मत देना नहीं तो खाता हो जाएगा खाली
किसान सेवा पोर्टल की शुरूआत के अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली ( Tikaram Juli ) ने किसानों को चेताया। उन्होंने कहा कि साइबर ठग सक्रिय हैं ऐसे में किसी को अपने खाते व एटीएम की जानकारी नहीं देनी है। आपने जहां जानकारी दे दी वहीं खाता खाली हो जाएगा। ऐसे में कोई कैसा भी प्रलोभन दे किसी से खाते व अपने एटीएम सम्बंधी जानकारी साझा नहीं करनी। यहां तक कि किसी के कहने पर मोबाइल में कोई बटन नहीं दबाना है।
किसान सेवा पोर्टल की शुरूआत के अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री टीकाराम जूली ( Tikaram Juli ) ने किसानों को चेताया। उन्होंने कहा कि साइबर ठग सक्रिय हैं ऐसे में किसी को अपने खाते व एटीएम की जानकारी नहीं देनी है। आपने जहां जानकारी दे दी वहीं खाता खाली हो जाएगा। ऐसे में कोई कैसा भी प्रलोभन दे किसी से खाते व अपने एटीएम सम्बंधी जानकारी साझा नहीं करनी। यहां तक कि किसी के कहने पर मोबाइल में कोई बटन नहीं दबाना है।