गहलोत ने कहा कि भाजपा की ओर से खूब पैसे खर्च किए जाएंगे और बांटे भी जाएंगे। गहलोत ने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे तो उन्हें ईआरसीपी के बारे में घोषणा करनी चाहिए। गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने मध्यप्रदेश सरकार को भड़काकर इस प्रोजेक्ट को रुकवाने का काम किया।
राजस्थान में अब एडवांस मिलेगा वेतन, एक जून से व्यवस्था लागू
गहलोत ने कहा कि हम चुनाव में विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि उनकी सरकार ने क्या-क्या किया है, कैसी सरकार दी है। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, नौकरियों को लेकर हम क्या कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि जयपुर बम विस्फोट मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे और इसके लिए भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल को अपना वकील नियुक्त किया है। अलवर के रकबर मॉब लिंचिंग मामले में आए फैसले को लेकर गहलोत ने इस पर कहा कि फैसले की समीक्षा करवाएंगे।