जयपुर

फोन टैपिंग मामलाः दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं पहुंचे सीएम गहलोत के ओएसडी, पारिवारिक कारणों के चलते वापस जयपुर लौटे

दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी सीएम के ओएसडी का लगातार करते रहे इंतजार, सुबह 11 बजे होना था दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने पेश

जयपुरOct 22, 2021 / 05:52 pm

firoz shaifi

lokesh sharma

जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा शुक्रवार को दिल्ली में होने के बाद भी दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं पहुंच पाए। दोपहर 2 बजे तक क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित कार्यालय में लोकेश शर्मा का इंतजार करते रहे। हालांकि इस पर अब लोकेश शर्मा का स्पष्टीकरण सामने आया है कि कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचने वाले थे कि अचानक पारिवारिक कारणों के चलते उन्हें दिल्ली वापस जयपुर लौटना पड़ा।

10 से ज्यादा सवालों पर होता पूछताछ
बताया जाता है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच फोन टैपिंग के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से 10 से ज्यादा सवालों को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में थी। हालांकि लोकेश शर्मा सवालों का सामना करने के लिए गुरुवार शाम को ही जब दिल्ली पहुंच गए थे, जिसके बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे उन्हें क्राइम ब्रांच के सवालों का सामना करना था।

सुबह से फोन भी रहा स्वीच ऑफ
सूत्रों की माने तो दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी उनसे लगातार फोन के जरिए संपर्क बनाने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन शाम 4:30 बजे तक लोकेश शर्मा का फोन स्विच ऑफ रहा। गौरतलब है कि फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निजता के उल्लंघन का मामला बताते हुए लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांकि लोकेश शर्मा ने क्षेत्राधिकार का मामला बताते हुए दिल्ली पुलिस के एफआईआर को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, इस मामले में 13 जनवरी को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

Hindi News / Jaipur / फोन टैपिंग मामलाः दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तर नहीं पहुंचे सीएम गहलोत के ओएसडी, पारिवारिक कारणों के चलते वापस जयपुर लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.