
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम अपने आवास पर र राजस्थान एलपीजी गैस सिलेंडर वितरक संघ के प्रतिनिधिमण्डल से संवाद किया और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के सफल क्रियान्वयन में गैस सिलेंडर वितरकों की अहम भूमिका बताते हुए उनकी प्रशंसा की। सीएमं गहलोत ने कहा कि राजस्थान में देश का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर मिल रहा है। पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। एलपीजी गैस सिलेंडर वितरकों के सहयोग से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू हुई है।
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लागू कर पात्रों को 1 अप्रेल 2023 से 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे महंगाई का बोझ कम हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बन गया है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक निःशुल्क उपचार व 10 लाख का दुर्घटना बीमा, निःशुल्क दवाईयां व जांच सुविधाओं सहित कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। प्रदेश में आईआईटी, आईआईएम, निफ्ट जैसे विश्व स्तरीय संस्थान खुले हैं।
राज्य में दुधारू पशुओं का बीमा, कमजोर वर्ग के लोगों को अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जा रही है। राज्य में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किए गए हैं। गहलोत ने कहा कि हम ‘राजस्थान मिशन-2030’ में 1 करोड़ लोगों से सुझाव व सलाह ले रहे हैं। उन्होंने एलपीजी गैस वितरकों से मिशन-2030 में अपने सुझाव देने का आग्रह किया।
Published on:
26 Aug 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
