जयपुर

गहलोत बोले, सरकार रिपीट हुई तो प्रदेश में और बनेंगे नए जिले

सीएम गहलोत ने कहा, केंद्र सरकार ने चुनाव के चलते मजबूरी में कम किए हैं गैस सिलेंडर के दाम, पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, प्रदेश के 25 सांसदों ने कोई काम नहीं किया, उन्हें अब नहीं सहेगा राजस्थान

जयपुरSep 01, 2023 / 09:36 pm

firoz shaifi

दूदू-ब्यावर। प्रदेश में 19 जिले बनाने के बाद और भी नए जिले बन सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए हैं, सीएम गहलोत ने कहा कि अगर राजस्थान में सरकार रिपीट होती है तो प्रदेश में नए और जिले बनेंगे। सीएम गहलोत ने शुक्रवार को दूदू और ब्यावर में राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण खेल प्रतियोगिता दौरान आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए ये बात कही।

सीएम गहलोत ने दूदू और ब्यावर में कहा कि छोटे जिले बनाने का प्रयोग सफल रहा है, दूदू सबसे छोटा जिला बना है, छोटे जिलों में विकास तीव्र गति से होगा होगा और लोगों को ज्यादा दूरी का सफर नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्यावर को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। एसीएस फाइनेंस को छोड़कर किसी भी अधिकारी को 19 जिले बनाए जाने की जानकारी नहीं थी। गहलोत ने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला प्रदेश जहां एक साथ 19 जिले बने हैं और वहां तुरंत कामकाज भी शुरू हो गया, कोई एक जिला भी बनाता है तो धरातल में उतारनें सालों लग जाते हैं।

मोदी सरकार सरकार पर साधा निशाना
सीएम गहलोत ने कहा कि उज्जवला गैस के दामों में 200 रुपए कम करने को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव की मजबूरी के चलते 200 रुपए कम किए हैं, अगर हमारी सरकार 1150 रुपए का सिलेंडर 500 रुपए में दे सकती है तो केंद्र सरकार क्यों नहीं दे सकती है।

अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा
गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मुझे तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है, मैं अपने अंतिम सांस तक जनता की सेवा करना चाहता हूं। गहलोत ने कहा कि मेरे लिए पद कोई बड़ी बात नहीं है, हम 2003 और 2013 में विधानसभा चुनाव हार गए थे लेकिन उसके बावजूद लगातार काम करते रहे थे और उसी के चलते की सरकार बनी और पार्टी हाई कमान ने तीसरी बार मुझे मुख्यमंत्री बनाया। गहलोत ने कहा कि मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता है।


विपक्षी नेताओं को एजेंसियों से डरा रही है
पीसीसी चीफ डोटासरा ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे एजेंसियों के जरिए विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने का काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के लोग इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक अभियान चला रखा है कि नहीं सहेगा राजस्थान, बीजेपी के भी 25 सांसद हैं जिन्होंने 5 साल में राजस्थान में कोई काम नहीं किया है। ऐसे सांसदों को भी अब राजस्थान नहीं सहेगा ।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर डोटासरा ने कहा कि यह भाजपा नेताओं की एक दूसरे को निपटाने की यात्रा है। डोटासरा ने ब्यावर को जिला बनाए जाने पर कहा कि सरकार ने ब्यावर की जनता को बहुत कुछ दिया है, अब बारी ब्यावर की जनता की है। इससे पहले दूदू में खेल मंत्री अशोक चांदना और विधायक बाबूलाल नागर ने चौथी बार गहलोत सरकार के नारे लगवाए।

वीड़ियो देखेंः- केंद्रीय मंत्री Kailash Meghwal का अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता बड़ा आरोप | Rajasthan News

Hindi News / Jaipur / गहलोत बोले, सरकार रिपीट हुई तो प्रदेश में और बनेंगे नए जिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.