14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mehngai rahat camp के बीच CM Gehlot को मिली बड़ी सलाह

सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वीडियो शेयर किया, लोगों ने खड़े कर दिए कई सवाल

less than 1 minute read
Google source verification
CM Gehlot को सचिन पायलट पर मिली बड़ी सलाह, तम्बू से शुरू हुई बात

CM Gehlot को सचिन पायलट पर मिली बड़ी सलाह, तम्बू से शुरू हुई बात

जयपुर। इधर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप के जरिए अपना दम दिखा रहे हैं, उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीएम मोदी को उनके कर्त्तव्य बता रही हैं। उनका ये वीडियो सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, तो लोगों ने कई सवाल खड़े किए और सचिन पायलट की बात की।


दरअसल सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री के कर्तव्य बताए। इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है और यूजर्स ने कमेंट भी किए। इस ट्वीट को 2000 बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है।

एक यूजर ने लिखा, राजस्थान संभालो । वहीं एक और यूजर ने लिखा आप अपने भी फर्ज पूरे करें। CHA नर्सेज को हक दिलाएं। एक यूजर ने कहा, राजीव गांधी स्कॉलरशीप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में 3-3 करोड़ वाले CM के चहेते अधिकारियों के बच्चों को जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स के पैसों से विदेश में पढाना! यह कर्तव्य भी प्रियंका जी को समझना होगा। वैसे इस तरह के जरूरतमंदों को यह "राहत" जनता देख रही है।

गौरतलब है प्रियंका गांधी ने यह कहा था, मैंने पहला ऐसा PM देखा है जो जनता के सामने कहता है कि- मुझे गाली दी जा रही है। PM के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है। मोदी जी, मेरे भाई से सीखिए... जो कहता है- गाली क्या, मैं देश के लिए गोली खा लूंगा।