मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूपी में कानून का राज नहीं है, गहलोत ने रविवार को पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में जो कुछ हो रहा है उसे देश की जनता देख रही है, अगर कानून का राज ही नहीं रहेगा तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जो यूपी में हुआ है वह सबसे आसान काम है लेकिन सबसे मुश्किल काम है कानून व्यवस्था बनाए रखना। मुख्यमंत्री गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा इसी तरह की राजनीति करती है।
प्रियंका गांधी ने भी उठाए यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल
वहीं माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस कस्टडी के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे देश का कानून संविधान में लिखा गया है, यह कानून सर्वोपरि है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, मगर देश के कानून के तहत होनी चाहिए।
किसी भी सियासी मकसद से कानून के राज और न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ करना उसका उल्लंघन करना हमारे लोकतंत्र सही नहीं है, जो भी ऐसा करता है ऐसे करने वालों को संरक्षण देता है उसे भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और उस पर सख्ती से कानून लागू होना चाहिए। देश में न्याय व्यवस्था और कानून का इकबाल बुलंद हो, यही हम सब की कोशिश होनी चाहिए।
तीन हमलावरों ने मारी थी गोली
इससे पहले अतीक अहमद उसके भाई को शनिवार रात मेडिकल चेकअप के ले लिए जाए जाने के दौरान तीन हमलावरों ने पुलिस कस्टडी में ही नजदीक से एक के बाद एक कई गोलियां मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। यह घटना तब घटी जब अतीक और उसके भाई मीडिया से बातचीत कर रहे थे और यह घटना लाइव रिकॉर्ड हो गई।
हालांकि पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से ही पकड़ लिया था, इस मामले को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो देखेंः- ‘दोस्त भी हूं और राजनीति कर रहे मेरे साथ…’ | CM Ashok Gehlot