scriptसीएम गहलोत ने दी मंजूरी, आम जनता और सैकड़ों मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आई Good News | CM Gehlot approved, good news for public and MNREGA computer operator | Patrika News
जयपुर

सीएम गहलोत ने दी मंजूरी, आम जनता और सैकड़ों मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आई Good News

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत 350 कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन को राजस्थान कॉंट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत लाया जाएगा। गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

जयपुरAug 21, 2023 / 07:32 pm

Santosh Trivedi

ashok_gehlot_6.jpg

File Photo

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 780 चिकित्सा संस्थानों के भवन निर्माण के लिए 1246.44 करोड़ रुपए के कार्यों की निविदा आमंत्रित करने के प्रस्ताव सहित विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री की इन चिकित्सा संस्थानों के भवन निर्माण के लिए इस स्वीकृति के अनुसार 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 64.33 करोड़, 127 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 181.61 करोड़, 608 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 231.04 करोड़, 2 जिला चिकित्सालयों के लिए 101.76 करोड़, 2 ट्रोमा सेंटर के लिए 4 करोड़, 2 सैटेलाइट चिकित्सालयों के लिए 43.26 करोड़, 2 मातृ एवं शिशु चिकित्सालयों के लिए 35.32 करोड़, 14 उप जिला चिकित्सालयों के लिए 573.02 करोड़ एवं 11 मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों के लिए 12.10 करोड़ रुपए के कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी।

यह स्वीकृति उन चिकित्सा संस्थानों के लिए प्रदान की गई है, जिनके भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है। इससे राज्य में चिकित्सा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी तथा लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत 350 कंप्यूटर ऑपरेटर मय मशीन को राजस्थान कॉंट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत लाया जाएगा। गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। अब इन कार्मिकों का पदनाम डाटा एंट्री सहायक होगा। नियमानुसार सेवा अवधि पूर्ण करने पर इन्हें उच्चतर पारिश्रमिक एवं पदनाम दिया जाना भी प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें

सीएम गहलोत ने स्वीकृत किए 33 नए पद, 8.76 करोड़ के विभिन्न प्रस्ताओं को दी मंजूरी

गहलोत की स्वीकृति के अनुसार डाटा एंट्री असिस्टेंट का मासिक पारिश्रमिक 10,400 रुपए निर्धारित होगा। साथ ही, वर्तमान में इससे अधिक पारिश्रमिक प्राप्त करने वाले कार्मिकों के पारिश्रमिक को भी संरक्षित रखा जाएगा। कार्मिकों द्वारा 9 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर पदनाम डाटा एंट्री असिस्टेंट ग्रेड-II करते हुए मासिक पारिश्रमिक 18,500 रुपये एवं 18 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर पदनाम डाटा एंट्री असिस्टेंट ग्रेड- I करते हुए मासिक पारिश्रमिक 32,300 रुपए किया जाना प्रस्तावित है।

Hindi News / Jaipur / सीएम गहलोत ने दी मंजूरी, आम जनता और सैकड़ों मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आई Good News

ट्रेंडिंग वीडियो