scriptगेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर CM गहलोत ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से की अपील | CM Gehlot Appeal To The Central Government And Expressed Concern Over Rising Wheat And Flour Prices | Patrika News
जयपुर

गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर CM गहलोत ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से की अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हैं कि केन्द्र सरकार को देशभर के खुदरा बाजारों में तेजी से बढ़ रही आटे और गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

जयपुरJan 27, 2023 / 02:38 pm

Santosh Trivedi

ashok_gehlot.jpg

गहलोत सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोलेंगे राजस्थान के सरकारी कर्मचारी…!

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हैं कि केन्द्र सरकार को देशभर के खुदरा बाजारों में तेजी से बढ़ रही आटे और गेहूं की कीमतों पर नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि केन्द्र सरकार को अविलंब राज्यों से समन्वय कर इन कीमतों पर नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें

28 जनवरी को राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, कर सकते हैं खास एलान

उन्होंने देशभर के खुदरा बाजारों में आटे और गेहूं की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक आटे और गेहूं की कीमतें लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। यह राष्ट्रव्यापी संकट की स्थिति चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने CM गहलोत की बयानबाजी का दिया जवाब

गेहूं और इसके आटे की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी को रोकने के लिए केंद्र सरकार अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं और गेहूं का आटा खुले बाजार (ओपन मार्केट) में बेचेगी। आटे की औसत कीमतें बढ़कर करीब 38 रुपए प्रति किलो और गेहूं की कीमतें 31-32 रुपए किलो पहुंच गई है।

 

वहीं थोक मंडियों में गेहूं 2900 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। यानी गेहूं अपने न्यूमतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 50% ऊपर बिक रहा है। खाद्य मंत्रालय मुक्त बाजार बिक्री योजना के तहत लोगों के अलावा आटा मिलों और व्यापारियों को गेहूं बेचेगी।

https://youtu.be/9_n3UHlvMA0

Hindi News / Jaipur / गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर CM गहलोत ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो