जयपुर

सीएम भजनलाल ने लिया तीसरा संकल्प, Millet Foods को दिया जाएगा बढ़ावा

CM Bhajanlal Third Resolution : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज तीसरा संकल्प लिया।

जयपुरNov 30, 2024 / 06:59 pm

Sanjay Kumar Srivastava

CM Bhajanlal Third Resolution : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज तीसरा संकल्प लिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने तीसरा संकल्प लेते हुए कहा कि सम्मेलन में मिलेट फूड्स को बढ़ावा दिया जाएगा। राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन के ऐतिहासिक आयोजन को खास बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नए संकल्प लेने की पहल की है। अभी सात संकल्प लेना बाकी है।

मोटे अनाज को दिया जाएगा बढ़ावा

सीएम भजनलाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में स्वस्थ राजस्थान का संदेश देते हुए मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाएगा। सीएम भजनलाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रदेश को निवेश में अग्रणी बनाने के साथ ही प्रदेश की कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाना है। सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान मोटे अनाज के उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है। मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिहाज से गुणकारी भी होता है। इसी दिशा में स्वाद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दृष्टि से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में मिलेट फूड को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 1 दिसंबर से उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी नई बस

सीएम भजनलाल का दूसरा संकल्प

सीएम भजनलाल ने शुक्रवार को दूसरा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हमारे परंपरागत हस्तशिल्प दुनिया को हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचय देंगे और प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रसिद्ध थेवा कला, मीनाकारी, ब्लू पॉट्ररी, बंधेज सहित विभिन्न हस्तशिल्प देश-दुनिया में विशेष पहचान रखते हैं। राज्य सरकार राज्य के हस्तशिल्प कारीगरों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने तथा हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।
यह भी पढ़ें

Good News : बांसवाड़ा में खुलेगी एनसीसी बटालियन, प्रस्ताव तैयार

सीएम भजनलाल का पहला संकल्प

सीएम भजनलाल ने 28 नवम्बर को पहला संकल्प लिया था। जिसके तहत सीएम भजनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल X पर लिखा कि सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा। मैं अपना पहला प्रण लेता हूं, कि Rising Rajasthan Summit का उद्घाटन दिवस पूरी तरह Solar Energy से संचालित होगा। सीएम भजनलाल ने समिट के सफल आयोजन में सभी वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में इस दिन से पलट सकता है मौसम, 1-2-3-4 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम, जानें

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल ने लिया तीसरा संकल्प, Millet Foods को दिया जाएगा बढ़ावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.