लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की पांच ऐसी सीटें हैं जिन पर विधायकों ने एमपी का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इनमें दौसा विधायक मुरारीलाल मीना दौसा से सांसद का चुनाव जीते हैं। झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला झुंझुनूं से सांसद का चुनाव जीते, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद चुनाव जीते, देवली उनियारा विधायक हरीश चौधरी टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद चुनाव जीते, चौरासी विधायक राजकुमार रोत बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद चुनाव जीते। ऐसे में दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली – उनियारा और चौरासी विधानसभा सीटों पर अगले 6 महीने में उपचुनाव होंगे।
कभी देखा था शिक्षक बनने का सपना, अब सांसद बन गए; राजस्थान के इस युवा नेता ने रच दिया इतिहास
25 में सिर्फ 14 पर खिला कमलइस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान की 25 में से सिर्फ 14 सीटें ही जीत सकी। पार्टी को 11 सीटों पर बड़ा नुकसान हुआ है। मिशन 25 को लेकर चल रही बीजेपी ने पार्टी के इस प्रदर्शन के बाद समीक्षा शुरू कर दी है। अब सरकार और संगठन स्तर पर इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि कहां चूक हुई, जिससे मिशन 25 का लक्ष्य फेल हो गया। सत्ता और संगठन को अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजनी है, ऐसे में शीर्ष स्तर पर मंथन और चिंतन के साथ रिपोर्ट तैयार की जा रही है।