बता दें कि इसी साल 8 मार्च को इस योजना की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बारां,
भरतपुर और फलौदी जिले में की गई थी। सुरक्षित प्रसव एवं मातृ मृत्यु दर में कमी की दृष्टि से यह योजना कारगर कदम साबित होगी। अब इस योजना को प्रदेशभर में शुरू किया जाएगा।
बजट में की थी इस योजना की घोषणा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी जांच सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मां वाउचर योजना अब सम्पूर्ण प्रदेश में लागू होगी। इस योजना के माध्यम से राजकीय सोनोग्राफी केन्द्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।