सीएम ने विदेश दौरे पर टिप्पणी का दिया जवाब
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिना नाम लिए PCC चीफ गोविंद डोटासरा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस के नेताओं ने होटल में मौज मारी, जबकि हमारे भाजपा के मंत्री पूरे राज्य में सक्रिय हैं। वे हर गांव और ढाणी में जाकर जनता की समस्याएं सुनते हैं और समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। यही हमारी सच्ची सेवा का संदेश है, जनता के बीच रहना और उनके हित में काम करना।’ बता दें सीएम शर्मा ने उनके विदेश दौरे को लेकर की गई टिप्पणी पर यह जवाब दिया है। यह भी पढ़ें
राहुल गांधी पर बयान का मामला: डोटासरा बोले- ‘मिस्टर बिट्टू राजस्थान आकर दिखाना, छठी का दूध याद दिला देंगे…’
भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ की सभा में कहा कि, ‘हमारा एक मंत्री किसी जिले में है तो दूसरा मंत्री किसी और जिले में जा रहा है। आपकी तरह होटलों में नहीं है। आप जो ट्वीट करके कह रहे हैं तो अपने समय के ट्वीट भी देख लेना। आपने कितने ट्वीट किए हैं। चुनाव से पहले हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के पास गया था। राजस्थान की जनता के पास संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादा किया था, उस पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार एक-एक वादे को पूरा करेगी।’भादसोड़ा को तहसील बनाने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने किसानों से मंच से सीधा संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार एक-एक वायदे को पूरी करेंगी। हमारी सरकार प्रदेश की 8 करोड़ जनता को अपनी जनता मानती है। सांवलिया सेठ की मेहरबानी से पूरे प्रदेश के सभी बांध भर गए है। CM ने बजट घोषणाओं का भी मंच से जिक्र करते हुए कहा- हमने बजट में घोषणा ही नहीं की है, बल्की सारे काम जल्द ही शुरू होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भादसोड़ा को तहसील बनाने की घोषणा की है।मेवाड़ के लोगों को इस तरह किया याद
वहीं, मुख्यमंत्री ने मेवाड़ की शौर्य गाथा का बखान करते हुए कहा कि, ‘मेवाड़ के लोगों का स्वाभिमान और शौर्य सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, पूरे देश-दुनिया में है। इस माटी में जन्म लेने वाले हर नर, हर नारी की अपनी अलग पहचान है। जिन्होंने अपनी आन, बान, शान के लिए जान की परवाह नहीं की। मेवाड़ की धरा शक्ति-भक्ति की धरा है, पन्नाधाय की भी भूमि है। यहां स्वामी भक्ति के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले महान लोग पैदा हुए हैं।’ यह भी पढ़ें