scriptCM भजनलाल ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर कही ये बड़ी बात, बोले- तैयार रहें | CM Bhajanlal Sharma said this big thing about government officers and employees, said- be prepared | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर कही ये बड़ी बात, बोले- तैयार रहें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी नवाचारों को अपनाएं, जिससे उनकी कार्यकुशलता में और अधिक वृद्धि होगी।

जयपुरJun 28, 2024 / 10:12 am

Santosh Trivedi

rajasthan cm
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए टीम भावना से कार्य करने और नई तकनीक सीखने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। साथ ही, बताया कि सचिवालय के विस्तार के लिए 275 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला मुख्य सचिव ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं सचिवालय स्थित मुख्य भवन, खाद्य भवन और उत्तरी-पश्चिमी भवन को पूरी तरह वातानुकूलित किया जाएगा।
शर्मा गुरुवार को सचिवालय में राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी नवाचारों को अपनाएं, जिससे उनकी कार्यकुशलता में और अधिक वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: बढ़ी BJP की टेंशन, कांग्रेस के लिए अच्छा संकेत

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि कार्यालयों की कार्यप्रणाली में परिवर्तन आया है। अब 4 से 5 घंटे में ही फाइल निस्तारित हो रही है। सचिवालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की।

Hindi News/ Jaipur / CM भजनलाल ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर कही ये बड़ी बात, बोले- तैयार रहें

ट्रेंडिंग वीडियो