scriptPM की मौजूदगी में CM ने पेश किया 1 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले-43000 युवाओं को दी सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा प्रक्रियाधीन | CM Bhajanlal Sharma presented the report card of one year In the presence of PM Modi | Patrika News
जयपुर

PM की मौजूदगी में CM ने पेश किया 1 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले-43000 युवाओं को दी सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा प्रक्रियाधीन

Bhajanlal Government first anniversary: पीएम मोदी ने पहली बार राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पीकेसी-ईआरसीपी को लेकर फरवरी 2024 में हुए समझौते को सार्वजनिक किया है। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने सरकार के एक साल का​ रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

जयपुरDec 17, 2024 / 01:49 pm

Anil Prajapat

cm-bhajanlal-9
play icon image
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जयपुर के निकटवर्ती दादिया गांव में प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिरकत की। पीएम मोदी ने पहली बार राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पीकेसी-ईआरसीपी को लेकर फरवरी 2024 में हुए समझौते को सार्वजनिक किया है। पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी सरकार के एक साल का रिपोर्ट पेश किया। उन्होंने कहा कि एक साल में 43000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और 1 लाख से ज्यादा नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं।
दादिया गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर का दिन हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन हमारे लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि आज मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच एमओयू पर दस्तखत हो रहे हैं। ईआरसीपी से 21 जिलों में पानी मिलेगा और ढाई लाख हेक्टेयर में सिंचाई का पानी मिलेगा।

कर्म भूमि से मातृभूमि कार्यक्रम का जिक्र

सीएम भजनलाल ने एक साल का रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि राजस्थान के अंदर प्रवासी भाई बहनों द्वारा कर्म भूमि से मातृभूमि के कार्यक्रम के तहत राजस्थान के लगभग 45000 गांवों में 650 करोड़ रुपए के लागत से भूजल पुनर्भरण हेतु रिचार्ज प्लान बनाया जा रहा है। राजस्थान में लगभग इस तरह के 200 काम चल रहे है। राजस्थान में रिचार्ज के लिए नेटवर्क लग रहे हैं।

1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां देने की चल रही प्रक्रिया

युवाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने एक साल में 43000 युवाओं को नौकरी दी। 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां देने की प्रक्रिया चल रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से राजस्थान के 1700 गांवों में पक्की सड़कें बनेंगी।
यह भी पढ़ें

ERCP को मिला ‘राष्ट्रीय परियोजना’ का दर्जा! MP के CM ने की बड़ी घोषणा; जयपुर में PM मोदी ने किया शिलान्यास

1 साल में 10 लाख नए पेयजल कनेक्शन

सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विद्युत उत्पादन और प्रसारण में अच्छा सुधार हुआ है। 1 साल में 10 लाख नए पेयजल कनेक्शन दिए गए है। जस्थान में बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पीएम के मार्गदर्शन में केंद्र की उपकरणों द्वारा राज्य में विद्युत उत्पादन को प्रसारण में निवेश में जो रुचि दिखाई गई है, उसे विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में राजनीति की आत्मनिर्भर बन सकेगा।

Hindi News / Jaipur / PM की मौजूदगी में CM ने पेश किया 1 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले-43000 युवाओं को दी सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा प्रक्रियाधीन

ट्रेंडिंग वीडियो