जयपुर

कार छोड़, बस में सवार हुए सीएम भजनलाल शर्मा, जानें क्या थी बड़ी वजह ?

Chief Minister Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री ने बस के सफर के दौरान आम लोगों और अधिकारियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं तथा सुझावों को सुना।

जयपुरNov 28, 2024 / 05:08 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने “राइजिंग राजस्थान” के लिए चल रही तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए एक अनोखी पहल की। उन्होंने अपनी कार छोडक़र बस में यात्रा की और इस दौरान तैयारियों का अनुभव लिया। उनके साथ इस बस यात्रा में कई मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
दिसंबर में जयपुर में होने वाले “राइजिंग राजस्थान” कार्यक्रम को राज्य सरकार बड़े स्तर पर आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान को निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाना और राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। इसे लेकर मुख्यमंत्री और उनकी टीम ने तैयारियों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बस के सफर के दौरान आम लोगों और अधिकारियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं तथा सुझावों को सुना। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आयोजन स्थलों, सडक़ों और यातायात व्यवस्था का भी बारीकी से अवलोकन किया। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि आयोजन में आने वाले निवेशकों और मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
माना जा रहा है कि “राइजिंग राजस्थान” में देश-विदेश के उद्योगपतियों और निवेशकों की भागीदारी से राजस्थान के विकास को नया आयाम मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पहल को सफल बनाने के लिए राज्य के नागरिकों से भी सहयोग की अपील की।

Hindi News / Jaipur / कार छोड़, बस में सवार हुए सीएम भजनलाल शर्मा, जानें क्या थी बड़ी वजह ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.