scriptRajasthan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा | CM Bhajanlal Sharma has given a big gift to women before Rakshabandhan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।

जयपुरAug 10, 2024 / 01:42 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। राजस्थान सरकार ने 19 अगस्त को राखी के त्योहार पर महिलाओं को राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का आदेश जारी कर दिया है। रक्षाबंधन के दिन महिलाएं एवं लड़कियां पूरे प्रदेश में कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने आदेश जारी कर लिखा कि ‘रक्षाबन्धन पर्व दिनांक 19 अगस्त, 2024 के अवसर पर प्रदेश की समस्त महिलाओं / बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वों एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की” प्रशासनिक एवम् वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।’
‘पत्रक वितरक / परिचालक इस दिवस हेतु बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा टिकिट जारी करेगें। ET.I.M. से टिकिट जारी करेगें तथा .ET.I.M. के किन्ही कारणों से क्रियाशील नही होने पर निःशुल्क / रियायती टिकट बुक से टिकिट जारी करेंगे तथा टिकिट पर “महिला / बालिका यात्री” एवम् दिनांक अंकित करेंगे। पत्रक वितरकों/परिचालकों द्वारा इस एक दिवस के लिये निःशुल्क यात्रा के लिये टिकिट जारी करने में एकरूपता रखने के उद्देश्य से निम्न निर्देश प्रदान किये जाते है।’
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार ने जारी किया ये आदेश

  1. यह निःशुल्क यात्रा सुविधा केवल दिनांक 19.08.2024 (एक दिवस) के लिये दी गई है। एक दिवस का तात्पर्य कलेण्डर दिवस (दिनांक 19 अगस्त 2024 को प्रातः 00.00 बजे से रात्रि 23.59 बजे तक) होगा।
  2. इस दिवस की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी देय होगी।
  3. वातानुकूलित, वोल्वों एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देय नही होगी तथा अन्य श्रेणी की बसों में निःशुल्क यात्रा केवल राजस्थान राज्य क्षेत्र सीमा (Geographical limit of Rajasthan State) तक मान्य होगी।
  4. इस दिन हेतु निगम की बसो में निःशुल्क यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं की वास्तविक संख्या का अभिलेख संधारित किया जावे।

19 अगस्त को मनाया जाता है रक्षाबंधन

गौरतलब है कि रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। भाई-बहनों के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन के त्योहार पर बहन अपने भाईयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है। इस त्योहार का इंतजार भाई-बहन बड़े ही बेसब्री से करते है। रक्षाबंधन के दिन कई जगह पतंगबाजी भी की जाती है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो