जयपुर

महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY

सिर्फ 8 मार्च के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे राजस्थान में इन स्थानों पर फ्री ENTRY की अनुमति प्रदान की है।

जयपुरMar 05, 2024 / 06:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

8 मार्च के दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। इस दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे राजस्थान में इन स्थानों पर फ्री ENTRY की अनुमति प्रदान की है। सीएम भजनलाल की यह सौगात क्या है, इस बारे में राजस्थान की महिलाओं में जानने की उत्सुकता बन गई है। तो जानें 8 मार्च को महाशिवरात्रि के साथ – साथ अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव के काउंटडाउन के बीच अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखकर सीएम भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम भजनलाल ने बड़ा तोहफा देते हुए 8 मार्च को महिलाओं का राज्य के स्मारकों एवं संग्रहालयों में भ्रमण को निशुल्क करने का फैसला लिया है।



विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और स्नेह प्रकट करते हुए फैसला लिया गया। साथ ही महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने व महिलाओं को अग्रणी रखने के उद्देश्य से राजस्थान सीएम भजनलाल ने ये बड़ा फैसला लिया है। सीएम भजनलाल के इस फैसले के बाद प्रदेश की हजारों महिला व बालिकाएं इन स्थलों का भ्रमण कर लाभान्वित होंगी। 8 मार्च को महिलाएं राज्य के स्मारकों एवं संग्रहालयों पर निःशुल्क भ्रमण करेंगी।

यह भी पढ़ें – Good News : प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी पर नया अपडेट, 30,408 नए आवासों को मिली मंजूरी



आज भी बराबरी के हक के लिए महिलाओं को कई मोर्चों पर लड़ना पड़ता है। महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के मकसद से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें – Good News : डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी मंजूरी, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं

Hindi News / Jaipur / महिलाओं को सीएम भजनलाल का तोहफा, राजस्थान में 8 मार्च को इन जगहों पर होगी फ्री ENTRY

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.