मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने आगे कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात में गश्त बढ़ाई जाए और गुंडागर्दी कमी लाने पर जोर दिया जाए। महकमें में सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार खत्म हो।
नए साल में 2.50 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां, किसानों को 12000 रुपए और 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी राजस्थान सरकार, यहां देखें 10 प्राथमिकताएं
यही नहीं, महकमें के जो लोग भ्रष्टाचारियों का सहयोग करते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएं। प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए भी सीएम ने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए और संसाधनों की जरूरत हो तो उन्हें बढ़ाया जाए।
Rajasthan News : फिर लगने जा रहा पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा, जानें क्या है बड़ी वजह?
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, गृह सचिव आनंद कुमार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएमओ पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने सीएम शर्मा का फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया। अधिकारियों ने सीएम को अपना परिचय भी दिया।
जयपुर में होगी 58वीं महानिदेशक कॉन्फ्रेंस
राजधानी जयपुर में 58वीं महानिदेशक सह महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। इसको लेकर भी समीक्षा बैठक आयोजित की गई।