जयपुर

CM भजनलाल ने PM मोदी को भेंट की लकड़ी की तलवार, महाराणा प्रताप से है इसका संबध; जानें इसकी रोचक कहानी

Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर के जेसीसी सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2024 का उद्घाटन किया।

जयपुरDec 09, 2024 / 03:04 pm

Nirmal Pareek

Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर के जेसीसी सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2024 का उद्घाटन किया। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका, जापान, कोरिया सहित कई देशों के डेलिगेशन भी जयपुर पहुंचे हैं। इसमें 5,000 से अधिक कारोबारी, व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है।
बता दें, समिट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार के रूप में लकड़ी की तलवार भेंट की। इस अनोखी तलवार की खासियत न केवल उसकी कला है, बल्कि इसमें महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथा को उकेरा गया है। तलवार पर की गई नक़्काशी में महाराणा प्रताप के युद्ध कौशल, वीरता और गौरवशाली इतिहास को बखूबी दिखाया गया है। इस उपहार के जरिए राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और शिल्पकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

चूरू के शिल्प गुरु ने बनाई तलवार

यह अद्वितीय तलवार चूरू के प्रसिद्ध शिल्पकार विनोद जांगिड़ ने तैयार की है। इसे चंदन की लकड़ी पर बारीक नक़्काशी कर सजाया गया है। तलवार पर महाराणा प्रताप के वीरता भरे जीवन और गौरवशाली इतिहास को उभारा गया है। समिट के दौरान पीएम मोदी ने इस अनोखी तलवार को करीब से देखा और इसके पार्ट खोलकर महाराणा प्रताप की गौरव गाथा की सराहना की। तलवार का डिज़ाइन और उसकी कलाकारी देखकर उन्होंने विनोद जांगिड़ और उनके परिवार की कला को सराहा।
यह भी पढ़ें

Rising Rajasthan Live Updates: ‘चुनौतियों से टक्कर का लेने का नाम है राजस्थान’, कार्यक्रम में बोले PM मोदी

जांगिड़ परिवार की अंतरराष्ट्रीय पहचान

चूरू के मालचंद जांगिड़ परिवार की लकड़ी पर की गई कलाकृतियां देश और विदेश में प्रसिद्ध हैं। इस परिवार को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। विनोद जांगिड़ को उनकी उत्कृष्ट कला के लिए राष्ट्रपति द्वारा शिल्प गुरु पुरस्कार से नवाजा गया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह तलवार राजस्थान की वीर भूमि और समृद्ध शिल्पकला का प्रतीक है। इसे पीएम मोदी को भेंट करना हमारी संस्कृति और इतिहास के सम्मान का संदेश है।

पीएम मोदी ने की राजस्थान की तारीफ

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, 2024 में लगाई गई विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में कलाकारों और शिल्पकारों से बातचीत की। पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि राजस्थान अपने गतिशील लोगों के लिए जाना जाता है, जो अपार उद्यमशीलता की भावना से संपन्न हैं। राज्य में निवेश के कई अवसर हैं। मैं आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।
यह भी पढ़ें

Rising Rajasthan Summit : डोटासरा ने जताई उम्मीद, राजस्थान सरकार सिर्फ MoU नहीं निवेश भी लाएगी, दिया कुमारी भी बोलीं

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल ने PM मोदी को भेंट की लकड़ी की तलवार, महाराणा प्रताप से है इसका संबध; जानें इसकी रोचक कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.