जयपुर

Good News: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

Rajasthan Govt Employee: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को दो बड़ी सौगात दी है। दिवाली से पहले तोहफा मिलने से राजस्थान के सेवारत कर्मचारी और पेंशनर्स खुशी से झूम उठे।

जयपुरSep 13, 2024 / 07:51 am

Anil Prajapat

cm bhajan lal sharama

Rajasthan News: जयपुर। दिवाली से पहले भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। एक ओर राजस्थान सरकार ने 30 जून को सेवानिवृत्ति के कारण एक जुलाई से वेतनवृद्धि के लाभ से वंचित पेंशनरों को राहत दी। वहीं, दूसरी ओर सेवारत कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में भी एचआरए का भुगतान पाने का हकदार माना है। वित्त विभाग ने इन मामलों को लेकर दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।
वित्त विभाग की ओर से पेंशनरों को राहत देने के लिए जारी आदेश में कहा कि 30 जून को सेवानिवृत्ति के कारण एक जुलाई से वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित रहे पेंशनरों को एक जुलाई 2006 से 10 अप्रेल 2023 तक के लिए नोशनल लाभ दिया जाएगा। वहीं, 11 अप्रेल 2023 से यह लाभ नकद दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: ‘किसने दिया अधिकार… नौकरी खराब हो जाएगी’ डोटासरा ने JEN को लगाई फटकार

सेवारत कर्मियों को अवकाश के दिनों में भी एचआरए

उधर, एचआरए के मामले में जारी आदेश में कहा कि 120 दिन तक अवकाश के मामले में कर्मचारियों को एचआरए का लाभ भी दिया जाएगा, मातृत्व अवकाश के मामले में यह लाभ 180 दिन तक के लिए मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में यहां 20 दिन से कलकल बह रही ये नदी, 10 साल बाद रपट पर आया पानी

इसी तरह टीबी, कैंसर, कुष्ठ रोग व मानसिक रोगियों के मामले में 240 दिन तक अवकाश लेने वालों को भी एचआरए का लाभ मिल सकेगा। प्रतिनियुक्ति व अस्थाई तबादला वाले कर्मचारियों को भी एचआरए का लाभ देने का प्रावधान किया है।

यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: किसानों के लिए राहतभरी खबर, राजस्थान की इस झील में सालभर पहाड़ों से आएगा पानी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Good News: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.