जयपुर

Video: रेड लाइट में रुके सीएम भजनलाल… काफिला देख लोग बोले: ऐसा तो पहले कभी नहीं देखा

सीएम का बड़ा निर्णय: मुख्यमंत्री के काफिले के लिए नहीं रोका जाएगा ट्रेफिक, बाड़मेर से लौटते समय ओटीएस पर रेड लाइट पर रुका सीएम का काफिला, लोग लेने लगे फोटो बनाने लगे वीडियो

जयपुरFeb 21, 2024 / 09:51 pm

pushpendra shekhawat

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीवीआइपी विजिट के दौरान जयपुर में लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय किया है। उन्होंने तय किया है कि उनके आने-जाने के दौरान अब शहर में ट्रेफिक नहीं रोका जाएगा। वे आम आदमी की तरह ही आएंगे-जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक यू. आर.साहू को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी तय किया है कि रास्ते में लालबत्ती है तो उनका काफिला रुकेगा।
इसी के चलते बुधवार रात मुख्यमंत्री भजनलाल जब बाड़मेर से लौटे तो जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएसी चौराहे पर लाल बत्ती पर सीएम का काफिला लाल बत्ती पर रुका। आम लोगों की तरह रुके मुख्यमंत्री को देख लोग हैरान रह गए। वही इस दौरान सीएम की सुरक्षा में पूरा काफिला और जाप्ता भी रेड लाइट पर रुका रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल
काफिला रुका देख कुछ लोग मुख्यमंत्री भजनलाल की फोटो लेते और वीडियो बनाते भी नजर आए। लोग यही कहते नजर आए कि ऐसा तो पहले कभी नहीं देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री आम लोगों की तरह लाल बत्ती पर रुके हो। मुख्यमंत्री के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की। वही उनकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए।
वीवीआइपी के बढ़ते मूवमेंट को लेकर लिया निर्णय
राजधानी जयपुर में कई बार ट्रेफिक जाम होने से गंभीर मरीजों को परेशानी हो रही थी। हालांकि कुछ मौकों पर मुख्यमंत्री के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता भी दिया था। लेकिन जयपुर में पिछले कई दिनों से वीवीआइपी विजिट बढ़ गई थी, जिसके कारण जेएलएन मार्ग और टोंक रोड सहित अन्य मार्गों पर जाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। मुख्यमंत्री खुद भी अभी जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएस में रह रहे हैं। उनका जितनी बार भी आना जाना होता है, उतनी ही बार जेएलएन मार्ग पर ट्रेफिक रोका जाता है। बार-बार लगने वाले जाम के चलते ही मुख्यमंत्री ने यह निर्णय किया है।
यहां देखें वीडियो

Hindi News / Jaipur / Video: रेड लाइट में रुके सीएम भजनलाल… काफिला देख लोग बोले: ऐसा तो पहले कभी नहीं देखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.