scriptCM भजनलाल के दावे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया खारिज, पूर्व सीएम गहलोत ने भी खड़े किए सवाल | CM Bhajanlal claim rejected of giving permission for coal mining by Chhattisgarh CM Ashok Gehlot latest news | Patrika News
जयपुर

CM भजनलाल के दावे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया खारिज, पूर्व सीएम गहलोत ने भी खड़े किए सवाल

Rajasthan News : प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य कोल फील्ड में परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति देने का मामला खटाई में पड़ गया है।

जयपुरJul 18, 2024 / 08:05 am

Kirti Verma

Rajasthan News : प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य कोल फील्ड में परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति देने का मामला खटाई में पड़ गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजस्थान सरकार को ऐसी कोई अनुमति देने से इनकार कर दिया है। छत्तीसगढ़ में मीडिया के सवाल के जवाब में सीएम साय ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, उनकी तरफ से गलती हो गई होगी। हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

एसआई पेपर लीक मामला: SOG का आरपीए में छापा, पांच में से चार थानेदार गायब, तलाश शुरू, अब तक 37 अरेस्ट

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सीएम को पत्र भेजकर कोयला खनन के लिए वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया था। लिखा था कि राजस्थान के 4340 मेगावाट क्षमता की तापीय विद्युत परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति से सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: कल 7 घंटे तक चला JDA का बुलडोजर, अगले 13 दिन इन जगहों की बारी


उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले में सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मीडिया चैनल का वीडियो पोस्ट करके लिखा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को इसकी सच्चाई बताई जानी चाहिए। क्या दोनों मुख्यमंत्रियों को अधिकारी इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं या दोनों मुख्यमंत्री मिलकर अपने-अपने राजनीतिक हितों के अनुरूप जनता को गुमराह कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / CM भजनलाल के दावे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया खारिज, पूर्व सीएम गहलोत ने भी खड़े किए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो