मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों व परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। आठ हजार से ज्यादा कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। साथ ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे संवाद भी किया। जिसमें कुछ नवनियुक्त कार्मिकों ने मुख्यमंत्री को घर आकर मां के हाथ का चूरमा खाने का न्योता दिया।
मुख्यमंत्री ने कुसुम योजना के तहत अलग-अलग जिलों में 608 सोलर प्लांट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट व पीएम आवास ग्रामीण योजना के एक लाख 15 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी दिए। मां वाउचर योजना की भी शुरुआत की।
जिसमें काम का जज्बा, उसी का ईश्वर देता साथ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि, हमने बजट में जो भी घोषणा की है। उसे धरातल पर उतार रहे हैं। हमारे पास जिस पार्टी के विधायक की मांग आई, उसे हमने पूरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, कई लोग तो यह तक कहते हैं कि मुरलीवाला, बंसीवाला काम नहीं करता, उनके चित्रों से काम थोड़ी चलता है। वे मुरली वाले को मानते ही नहीं है। हम तो सनातनी हैं, इसलिए मुरलीवाले को बहुत मानते हैं। जिसमें काम करने का जज्बा होता है, ईश्वर उसी का साथ देता है। यह भी पढ़ें