जयपुर

Jaipur International Airport: हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, आज खत्म हो जाएगा 11 साल का इंतजार

Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सीएम भजनलाल आज बड़ी सौगात देंगे। इसके साथ ही 11 साल का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।

जयपुरOct 26, 2024 / 10:37 am

Anil Prajapat

Jaipur News: जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर 11 साल बाद फिर रौनक नजर आएगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल एक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देर रात से इस टर्मिनल से इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि 11 साल पहले जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के टर्मिनल एक को जनता के लिए बंद कर दिया था।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर ढाई बजे दीप प्रज्वलित कर टर्मिनल एक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री टर्मिनल का दौरा करेंगे और एयरपोर्ट प्रशासन, एयरलाइन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। रात दाे बजकर दस मिनट पर यहां इंटरनेशनल फ्लाइट अबूधाबी से आएगी। इसमें आने वाले यात्रियों का स्वागत किया जाएगा।

बदल गया टर्मिनल-1 का लुक

बता दें कि एयरपोर्ट प्रशासन ने 16 जुलाई 2013 को एयरपोर्ट के टर्मिनल एक को आम जनता के लिए पूरी तरह बंद कर दिया था। जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल दो के निर्माण के बाद टर्मिनल एक को बंद करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद टर्मिनल दो से ही सभी फ्लाइट्स का संचालन होने लगा था। दरअसल, टर्मिनल एक का फिर से निर्माण किया गया है। अच्छी बात ये है कि टर्मिनल एक को हेरिटेज लुक दिया गया है। यहां लाल पत्थर के साथ-साथ हवामहल, जंतर-मंतर व कई हेरिटेज इमारत की झलक नजर आएगी।

यह रहेगी व्यवस्था

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, डिपार्चर क्षेत्र में लगभग 10 इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं। जबकि अराइवल क्षेत्र में 14 काउंटर होंगे। 10 चेक-इन काउंटर भी उपलब्ध होंगे। ड्यूटी- फ्री आउटलेट्स के अलावा एफएंडबी आउटलेट भी टर्मिनल एक से काम करना शुरू कर देंगे। अन्य सुविधाएं जैसे एक समर्पित मेडिकल रूम, 24 घंटे एम्बुलेंस सेवाएं और लाउंज सामान्य रूप से संचालित होंगे। सुरक्षा व्यवस्था में सीआइएसएफ सहित अन्य 100 कर्मचारी और जवान तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Diwali Festival 2024: जयपुर में सस्ती बिजली का दिवाली गिफ्ट, रोशनी से जगमग होने लगे के बाजार


यह भी पढ़ें

कोर्ट में SOG ने जताई ये आशंका, पेपर लीक सरगना की जमानत अर्जी हुई खारिज

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur International Airport: हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, आज खत्म हो जाएगा 11 साल का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.