डीएनए से खुला राज, अधजले शव की हुई शिनाख्त, पति ही निकला हत्यारा
करीब एक घंटे चली बैठक में सीएम ने कहा कि राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाएं ताकि एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदने की नौबत कम से कम आए। इसके लिए दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने बिजली उत्पादन, प्रसारण और वितरण से जुड़े काम समझे। सीएम भजनलाल शर्मा की किसी विभाग के साथ यह पहली बैठक थी।
किसानों पर फोकस
सीएम ने कहा कि किसानों को भी फोकस में रखें। अभी रबी का सीजन चल रहा है, ऐसे में खेतों तक समयबद्ध तरीके से बिजली सप्लाई हो। दिन में ही दो ब्लॉक में बिजली उपलब्ध हो, ताकि रात को सर्दी में खेतों में नहीं रुकना पड़े।
बैठक में ये शामिल
प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए. सावंत, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आर.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
शर्मसार: पार्षद पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, दो मिनट के वीडियो में दी दस बार गाली
ये भी निर्देश
लोगों को बिजली बचाने के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं।
जनप्रतिनिधियों, विभागीय कर्मचारियों एवं आमजन से समय-समय पर फीडबैकलिया जाए।
जरूरत के अनुरूप बिजली लाइनों में सुधार, नए ट्रांसफार्मर और जीएसएस स्थापित करें।
कोयला आपूर्ति में कमी नहीं हो, इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार और कोल इंडिया से समन्वय बनाए रखें।