जयपुर

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने की राहुल गांधी के बयान की निंदा, कहा- उनकी टिप्पणी ने देश की गरिमा को पहुंचाई ठेस

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की निंदा की है और सवाल किया है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं।

जयपुरSep 12, 2024 / 07:21 am

Suman Saurabh

सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जहां उनके द्वारा दिए गए बयानों की निंदा हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश विरोधी बातें बोलना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़ा होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है।
अब इस कड़ी में प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी उनके बयान की निंदा की है और सवाल किया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि, राहुल गांधी जी, आपके द्वारा बार-बार विदेश जाकर ही भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश क्यों की जाती है?
सीएम ने कहा-” आपके अमेरिका दौरे पर भारतीय अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता पर बयान ने देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। क्या आप भूल गए हैं कि 1984 में सिखों के खिलाफ हुए वीभत्स दंगों में कांग्रेस की क्या भूमिका थी ? इतना ही नहीं, आपने आरक्षण की व्यवस्था पर भी टिप्पणियाँ की हैं, जो बिना भारतीय समाज की गहरी समझ के की गई हैं। क्या यह सिर्फ विदेशी दर्शकों को खुद के बुद्धिमान होने का दिखावा करने का प्रयास है?”
सीएम शर्मा ने आगे लिखा, ” इस प्रकार की बयानबाजी न केवल हमारी एकता को कमजोर करती है, बल्कि विदेशी मंचों पर भारत की छवि को भी खराब करती है। अपने आप को बुद्धिमान प्रदर्शित करके के बजाय आप देशहित को प्राथमिकता दें और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का सम्मान बढ़ाने का काम करें, न कि अपने राजनीतिक एजेंडा साधने का।”
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने अपने अमेरिका दौरे पर देश के कई अहम मुद्दों पर बात रखी है, जिसमें बेरोजगारी, आरक्षण, अंतरराष्ट्रीय संबंध और जातिवाद शामिल है।

यह भी पढ़ें

जोधपुर पहुंची वायुसेना की सारंग टीम, भारत सहित आठ देशों के वायुसेना प्रमुख उड़ाएंगे एक-दूसरे के लड़ाकू विमान

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने की राहुल गांधी के बयान की निंदा, कहा- उनकी टिप्पणी ने देश की गरिमा को पहुंचाई ठेस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.