scriptRajasthan New District: भजनलाल सरकार का अशोक गहलोत को बड़ा झटका, राजस्थान में अब इतने जिले ही होंगे | CM Bhajan Lal Sharma Big action on Rajasthan New districts, Know Update Numbers of districts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan New District: भजनलाल सरकार का अशोक गहलोत को बड़ा झटका, राजस्थान में अब इतने जिले ही होंगे

Rajasthan New District: माना जा रहा था कि राजस्थान देश में दूसरा सबसे अधिक जिले वाला राज्य बन जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया है। आईए जानते हैं कि अशोक गहलोत को क्यों लगा बड़ा झटका?

जयपुरJun 20, 2024 / 03:48 pm

Anil Prajapat

CM Bhajan Lal Sharma-Ashok Gehlot
Rajasthan New District: जयपुर। राजस्थान में कुल कितने जिले हैं? इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। माना जा रहा था कि राजस्थान देश में दूसरा सबसे अधिक जिले वाला राज्य बन जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया है। दरअसल, भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन जिलों को रद्द कर दिया है। ऐसे में अब प्रदेश के कुल 50 जिले रह गए हैं। बता दें कि उत्तरप्रदेश और ​मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान देश में तीसरा सबसे अधिक जिले वाला राज्य बन गया है।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने पिछले साल बजट घोषणा के बाद 19 नए जिलों का ऐलान किया था। साथ ही और नए जिले बनाने के संकेत दिए थे। इसके कुछ दिनों बाद ही कैबिनेट मीटिंग में गहलोत सरकार ने 19 नए जिलों के सीमांकन और नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लगाई। साथ ही 19 नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी किया।
इसके बाद गहलोत ने तीन और नए जिलों का ऐलान किया। ऐसे में राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 53 हो गई। हालांकि, तीन नए जिलों को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही राजस्थान में विधानसभा विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई। ऐसे में तीन जिले अस्तित्व में नहीं आ सके। इस कारण कुचामन, मालपुरा और सुजानगढ़ जिले नहीं बन पाएंगे।

सबसे छोटा जिला दूदू

राजस्‍थान के 50 जिलों में सबसे छोटा जिला दूदू है, जो जयपुर जिले से अलग करके बनाया गया है। जबकि 19 नए जिले बनाए जाने से पहले सबसे छोटा जिला धौलपुर हुआ करता था। वहीं, क्षेत्रफल की बात करें तो राजस्थान का सबसे बड़ा जिला अब भी जैसलमेर ही है।
Rajasthan New District Map

ये हैं राजस्थान के कुल जिले

राजस्थान में पहले 33 जिले थे। लेकिन, पिछले साल पहले 19 नए जिले बनाए गए थे। खास बात ये रही थी कि जयपुर और जोधपुर को दो भागों में बांटा गया था। इस कारण अब ​कुल जिलों की संख्या 50 है।
ये हैं नए जिले : अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, फलौदी, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीमकाथाना, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा)।

ये है पुराने जिले : जयपुर, जोधपुर श्रीगंगानगर, धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, सिरोही, झुंझुनूं, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, भरतपुर, अलवर, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक और उदयपुर।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan New District: भजनलाल सरकार का अशोक गहलोत को बड़ा झटका, राजस्थान में अब इतने जिले ही होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो